भारत में पायरेसी फिल्मों का चलन

चाहे ओटीटी प्लेटफॉर्म कितने भी सस्ते क्यों न हो जाएं, लेकिन भारत में पायरेसी फिल्मों का चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कारण हाल ही में जियो सिनेमा ने दुनिया का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन 29 रुपये प्रतिमाह शुरू किया है। भारत की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में पायरेसी फिल्मों का व्यापार दिन-दिहाड़े चल रहा है। जितने भी ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में और वेब सीरीज आती हैं, वह यहां आसानी से मिल जाती हैं। दुकानदार 50 से 100  रुपये  के बीच 8 जीबी की पेन ड्राइव को फुल कर देते हैं। आइए जानते हैं NBT की इस खास रिपोर्ट में कि चांदनी चौक में किस तरह की फिल्मों, वेबसीरीजों का चलन चल रहा है।

कस्टमर की डिमांड

कस्टमर की डिमांड बारे में दुकानदार (सुरेश) बदला हुआ नाम ने बताया कि ज्यादातर नई फिल्मों की ही डिमांड रहती है अभी किलर सूप, मामला लीगल है, अमर सिंह चमकीला और हीरामंडी सीरीज को लेकर ज्यादा क्रेज है, लेकिन कुछ ग्राहक पुरानी फिल्मों और वेबसीरीजों के लिए भी आते हैं। ग्राहक अभी भी मिर्जापुर, फैमिली मैन, स्कैम 1992, सेक्रेड गेम्स, पंचायत, फर्जी, अपहरण और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज को पेनड्राइव व फोन में डलवा कर ले जाते हैं।

सुरेश ने बताया कि फिल्मों और वेबसीरीजों के लिए 17 से 40 साल की उम्र के व्यक्ति आते हैं। आने वालों की संख्या में स्टूडेंट, रिक्शा चालक, दुकानों पर काम करने वाले शामिल हैं।

चांदनी चौक में लगभग 10 दुकानदार पायरेसी फिल्मों का काम कर रहे हैं। किसी को शक न हो इसलिए फोन से संबंधित वस्तुएं भी बेचते है। दुकान सोमवार से शनिवार को सुबह 11 से शाम 8 बजे तक खुलती हैं।

ज्यादातर दुकानदार ऑनलाइन वेबसाइट्स और टेलीग्राम एप्लीकेशन से फिल्मों को डाउनलोड कर ग्राहकों को बेचते हैं। कुछ प्रमुख साइट जैसे SD Movie Point, Filmyzilla.com, my98music.com, publicdomainmovie इत्यादि शामिल हैं।

ग्राहक सलमान ने बताया कि यहां तब आते हैं जब कोई फिल्म या वेब सीरीज कहीं मिलती नहीं हैं। तो अंतिम ऑप्शन चांदनी चौक है। सबसे बड़ी बात यह है कि सारे प्लेटफार्म के कंटेट सस्ते दामों में यहां मिल जाते हैं। हमें बस मनोरंजन करने से मतलब होता है, जिस फिल्म या वेब सीरीज का नाम ज्यादा चर्चित हो जाता है उसे देखना पसंद करते हैं। सारा कंटेंट कहीं नहीं मिलता है, कुछ यूट्यूब पर, टेलीग्राम और पिकाचू एप्लीकेशन पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। उसके बाद बचा हुआ यहां ढ़ूंढ़ने आ जाते हैं।

पायरेसी क्या है

पायरेसी एक तरह की चोरी है। कॉपीराइट वाली फिल्में, सीरीज, वीडियो या किसी भी प्रकार का कॉन्टेंट, जिसे गैरकानूनी तरीके से चोरी कर वेबसाइट्स या किसी एप्लीकेशन पर अपलोड किया जाए तो इसे ऑनलाइन पायरेसी कहते हैं।

Write a comment ...

Write a comment ...