दिल्ली NCR के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल

बुधवार सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर दिल्ली पुलिस को द्वारका सेक्टर 3 के डीपीएस स्कूल से पहला कॉल आया स्कूल की तरफ से शिकायत की गई कि उनको धमकी भरा ईमेल आया है, उनके स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद वसंत कुंज के स्कूल से इसी तरह की शिकायत की गई। दिन भर इसी तरह की कॉलों का सिलसिला चलता रहा। पुलिस के मुताबिक उन्होंने ईमेल से संबंधित 131 कॉल रिसीव किए। द्वारका के 28, वेस्ट दिल्ली के 21, शाहदरा 21 के सहित लगभग 200 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। पूरी दिल्ली में अफरा-तरफी का माहौल बना रहा, जिससे विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परेशान हुए। धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही अभिभावक और रिश्तेदार बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूलों के बाहर कतार में खड़े रहे। धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमों के साथ स्कूलों की जांच की जिसमें पुलिस को ऐसा सामान या पदार्थ नहीं मिला है जिससे कोई घटना हो। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर ने कहा, हमने लगभग 90 कॉल रिसीव की और विभिन्न स्थानों पर 75 फायर टेंडर भेजे। बच्चों को स्कूल के ग्राउंड पर एकत्रित कर बच्चों के बैग सहित स्कूलों की छानबीन की गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, हर एक कूड़ेदान, बैग और यहां तक कि फूलों के गमलों की भी तलाशी ली गई। ईमेल के जरिए परिजनों के बीच डर फैलाया जा रहा, यह एक मात्र अफवाह है डरने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने जनता से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

दिल्ली की स्पेशल टीम ने FIR कर जांच पड़ताल की और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की।

जांच में पता चला कि ईमेल को वीएन के जरिए रूस से भेजा गया है इसमें चीन, पाकिस्तान और आईएसआई के तार जुड़े नजर आए।

Write a comment ...

Write a comment ...