गारंटी

सरकारी से लेकर प्राइवेट कार्यो में रिश्वत से काम होता चला आ रहा है। यह सालों पुरानी रीत है। इन मामलों में कई लोग नपे भी हैं कइयों की वीडियो भी वायरल हुई है। इनमें से महत्वपूर्ण खबर है प्रधानमंत्री आवास योजना, कई लाख भारतवासी इस योजना के लाभार्थी हैं। यह बेहद सराहनीय है लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इस योजना को भी नहीं छोडा। जगह-जगह पर बैठे दलाल जनता से यह कहते हुए दिख जाएंगे कि मेरी गारंटी है, आपके खाते में धनराशि आ जाएगी लेकिन इसके बदले में 30 या 35 हजार रुपये देने होंगे। दूसरी ओर चुनावी रैलियों में देश के प्रधानमंत्री मोदी बार-बार यही दोहराते हैं मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है। देशवासियों यह जरूर सोचना चाहिए कि जब तक भारत भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होगा तब तक भारत की बदलती तस्वीर असंभव है।

Write a comment ...

Write a comment ...