“जो काम किसी कारणवश रिलीज नहीं हो पाया है उसकी भरपाई किसी और अच्छे काम से करनी चाहिए”
करन ठाकुर एक भारतीय कलाकार हैं। वह उन कलाकारों में से एक हैं। जिन्हें कई मंचों पर कई चीजें करते हुए देखा गया है। वह एक अभिनेता, एंकर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और एक मॉडल हैं। करन ने शीर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के लिए लगभग 50 से अधिक विज्ञापन फिल्में की हैं। करन का जन्म मुंबई में हुआ और कुछ साल बाद फैमिली के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए। 12th तक शिक्षा युवा शक्ति मॉडल स्कूल से हुई। स्कूल के फंक्शनस में पार्टिसिपेट करते रहे। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली युनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से की और कॉलेज के आधार थियेटर ग्रुप से जुड़े। नुक्कड़ नाटक में रूचि दिखाई। फैसिलिटी कम होने के बावजूद थियेटर से अधिक प्यार था। पेड़ों के नीचे बैठना और रिहर्सल करना उन्हें आज भी याद है।
परास्नातक की पढ़ाई भारतीय विद्या भवन से (रेडियो एंड टीवी जर्नलिस्ट) और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की। ज़ी न्यूज में जूनियर रिपोर्टर की जॉब करने लगे। उस समय चैनल्स में 24 * 7 स्टोरीज़ बनाई जा रहीं थी। किसी भी खबर को राई का पहाड़ बना देते थे। करन, बरखा दत्त जैसे जर्नलिस्ट को देखकर बड़े हुए। इसलिए उनकी समझ से बाहर था कि मीडिया अब एंटरटेनमेंट रह गया है छोटे-छोटे मुद्दों को बड़ा बनाना। टीआरपी के चक्कर में कुछ भी दिखाने को तैयार थे। इसलिए करन को लगा कि यह चीज गलत दिशा में जा रही हैं। इसीलिए जॉब से मूव करना आसान रहा। जॉब के समय ही फिल्म 3 इडियट से प्रेरित होकर जॉब छोड़ दी और किस्मत आजमाने मुंबई चले गए।
करन का एक्टर बनना बचपन का सपना था। बचपन से फ़िल्में और सीरियल देखकर बड़े हुए। यह कहीं ना कहीं चाहत बन गई। करन ने कहा, लाइफ में एक बार ट्राई तो करना था। जब ट्राई किया तो चीज बनती चली गईं।
करन ने कहा- पहले ईमेल और व्हाट्सएप का चलन इतना नहीं था। हार्ड कॉपी फोटो प्रिंट करने के बाद उसके पीछे अपना नाम, कांटेक्ट नंबर, हाइट और एक्सपीरियंस लिखकर कास्टिंग कंपनी और प्रोडक्शन हाउस में भेज देते थे। रिसेप्शनिस्ट फोटों को एक डब्बे में डाल देता था फिर वहां से कास्टिंग डायरेक्टर फोटो निकाल कर देखता था और कॉल करके बुलाता था। मेरी कुछ फोटो प्रोडक्शन हाउस को पसंद आ गई थी। ऑडिशन के बाद लुक टेस्ट हुआ और फाइनल हो गया। कुछ महीने स्ट्रगल के बाद करन को पहला टीवी सीरियल भाग्य विधाता मिला एज़ अ लीड रोल। एक अच्छा काम आपके सारे गम भुला देगा और स्ट्रगल कम कर सकता है।
एक के बाद एक 50 से अधिक विज्ञापन और लगभग 25 (टीवी सीरियल, फ़िल्में, वेब सीरिज और शोर्ट फिल्मों) इत्यादि में काम किया। करन एक्टिंग को लेकर बहुत ही पैशनेट थे और इस फील्ड में अपना करियर बना लिया। करन को हिंदी और अंग्रेजी की भाषा के साथ-साथ लगभग सभी भाषाओं की टोन आती है। करन ठाकुर को गोवा शहर बहुत पसंद है। वह हर ऑफ सीजन में एक बार गोवा जाते हैं। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ या सोलो ट्रिप।
अवरोध सीरीज में कैप्टन फारूक का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर को निखारा और सीरिज के जरिए देश के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कर परिवार का नाम रोशन किया।
एक विज्ञापन फिल्म में विद्या बालन के साथ काम किया। उस विज्ञापन फिल्म की चारों तरफ प्रंशसा हुई। करन अभी भी सीखने और समझने के लिए एक्टिंग की वर्कशॉप करते हैं। इसके साथ अपनी ‘ड्रीम्स टू गोल्स एकेडमी’ से नए-नए कलाकारों को भी गुण सीखते हैं।
करन फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तैयारी के साथ आये थे। तैयारी के साथ पेशेंस भी रखा और काम के साथ-साथ लिंक बनाये। क्योंकि ज्यादातर नए कलाकार यह जरुरी नहीं समझते हैं। करन के आने वाले प्रोजेक्ट शॉर्ट फिल्म साइको किलर, इसके साथ एक इंडी फिल्म अवनी , कमांडो 2 वेब सीरीज हॉटस्टार पर आएगी। इसके अलावा कुछ विज्ञापन फिल्म्स हैं।
Write a comment ...